
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश के दौरे से आज शाम राजधानी रायपुर लौटे। राजधानी लौटते ही एयरपोर्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा, चार चरण के चुनाव तो हो गए, तीन चरण के चुनाव बचे हैं. और कुल मिलाकर बीजेपी वाले कोशिश कर रहे थे जाति और धर्म पर चुनाव हो लेकिन अब वो जाति और धर्म पर चुनाव तो नहीं हो रहा है. लेकिन पार्टी के जो कैंडिडेट है उसके व्यक्तिव के आधार पर हो रहा है और यही कारण है बीजेपी के विधायक 5 साल कुछ नहीं किया करके उठक बैठक लगा रहे हैं, लहर में जीत तो गए थे, क्षेत्र में कोई काम वाम नही किये। फिर भाजपा विधायक को उठक बैठक करना पड़ रहा है यही स्थिति है. अब दिखाई देने लगा है भारतीय जनता पार्टी की सरकार तो जाने वाली है.
छुट्टा जानवर पर बोले सीएम बघेल…. पीएम मोदी बजरंगियों को संभाले
हम लोग शुरू से बात कर रहे हैं कि यह जो आवारा पशु है उसको लेकर प्रियंका गांधी शुरू से चिंतित रही है। उत्तर प्रदेश में हम लोगों ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में इसको लेकर हम लोगों ने व्यवस्था की है। लोकसभा की टीम भी छत्तीसगढ़ आकर अध्ययन करके गई है। उसने कहा इसे देशभर में लागू करना चाहिए। गुजरात की टीम आई थी, उन्होंने कहा की योजना बहुत अच्छी है, इसको लागू करना चाहिए। अब जाकर प्रधानमंत्री ने भी स्वीकार कर लिया है यह एक समस्या है, जिसका निदान होना चाहिए।
यह समस्या की देन भारतीय जनता पार्टी की है। बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद वाले हैं। 5 साल पहले आवारा पशुओं को परेशानी नहीं थी। उत्तर प्रदेश में मवेशी बाजार को आप बंद कर दिए, मवेशी के जो क्रय-विक्रय होता था उसको बंद कर दिया गया। जो भी मवेशी लेकर जा रहे हैं, उसको बंद कर दिया जा रहा है। कत्लखाने ले जा रहे हैं करके लोगों की पिटाई भी किये, एफआईआर भी किया गया, हत्या भी हो गई, उससे पैसे भी वसूले गए। उन्होंने आगे बताया कि लोगों ने मवेशी का व्यापार करना बंद कर दिया, बाजार भी बंद हो गया। जानवर जाएगा कहां आपको आवश्यकता है। और आप खरीद नहीं पा रहे हैं, मुझे बेचना है,लेकिन बेच नहीं पा रहा हूं। स्थिति यह है कि वह खेतों पर हैं, आज की समय में खेतों को बचाना मुश्किल है।
इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा- मैं मोदी जी से कहूंगा कि ये बजरंगियों को संभाले, आज लोग खेत को संभालने के लिए परेशान हो रहे हैं। कल को लोग अपने गांव और मोहल्लों को संभालने के लिए परेशान होंगे, रात-रातभर जागेंगे जैसे अभी फसल बचाने के लिए जाग रहे हैं…..
वहीं उन्होंने कहा पुरे देश में अन्य राज्यों में 3 प्रतिशत छुट्टा जानवरों में कमी आई है. और उत्तर प्रदेश में 17 प्रतिशत वृद्धि हुई है. मतलब ये लगातार और बढ़ने वाला है तो समस्या और विक्राल होगी।
सीएम बघेल ने यूक्रेन में फंसे लोगों पर कहा चिंता का विषय है, हमारे बच्चे 20,000 से अधिक वहां फंसे हुए हैं। हमारे राज्य के भी छात्र फंसे हुए हैं हम लोगों ने जो टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं, उसमें 70 लोगों ने संपर्क भी किया है। हर स्तर पर हम मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। भारत सरकार के विदेशी दूतावास से लगातार संपर्क कर रहे हैं कि कैसे हम अपने विद्यार्थियों को वापस छत्तीसगढ़ ला सकें।
पेंशन धारियों के बहाल पर बोले, समिति स्थिति जैसी होगी उसके हिसाब से निर्णय लिया जाएगा।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय लेकिन प्रतिनियुक्ति पर कहा, जो आवाज उठाई गई वह राजभवन तक पहुंची। उसमें सफलता भी मिली सबको बधाई।
नवा रायपुर के प्रभावित किसानों द्वारा राकेश टिकैत के मिलने को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि जिसे चाहे किसान मिल सकते हैं. प्रजातांत्रिक देश है।
उन्होंने अलग-अलग जिलों के दौरे पर कहा कि विधानसभा के बाद दौरे पर जाऊंगा कल बिलासपुर का दौरा रहेगा। दौरे में जाऊंगा तो नरवा गरवा घुरवा बारी, किसान नौजवान व्यापारी कार्यकर्ता श्रमिक महिला छात्र-छात्राओं पालक को सभी से बात करेंगे तो चीजों की जानकारी मिलेंगी।
सीएम बघेल ने जिनोम सीक्वेंसिंग लैब की मांग पर कहा कि अब तीसरी लहर भी धीरे-धीरे कम हो रही है. परमिशन आया है या नहीं आया है यह हमें स्वास्थ्य विभाग से पता चलेगा। विपक्ष अगर साथ देगा तो कौन नहीं लेना चाहेगा।