बड़ी खबर : सरकार कर्मचारी-अधिकारियों का दिवाली में बढ़ाएगी महंगाई भत्ता, आश्वासन के बाद फेडरेशन ने खत्म किया हड़ताल, इन शर्तों पर बनी सहमति

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों-अधिकारियों का हड़ताल स्थगित हो गया है। कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने आज कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के साथ हुई मुलाकात के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म करने का फैसला किया है। इससे पहले कोर कमेटी की एक बैठक हुई, बैठक में मुख्यमंत्री के अपील और आश्वासन पर चर्ची की गई, जिसके बाद हड़ताल को खत्म करने का फैसला लिया गया। इससे पहले गुरुवार को भी जिला संयोजक और प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक हुई थी।
फेडरेशन के हड़ताल खत्म के ऐलान पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अपील पर गौर करते हुए अपने आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने लिया। कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर लगातार हम चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर फेडरेशन के अध्यक्ष कमल वर्मा के आग्रह पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भी बैठक हुई है अधिकांश मांगों में सहमति बनी हुई है। आज आंदोलन का स्थगन हुआ है, आने वाले समय में कर्मचारी-अधिकारियों के हितों में जो भी निर्णय सरकार की ओर से आवश्यक होगा। हमलोग निर्णय लेंगे। इसी आश्वासन के उपरांत कर्मचारियों ने अपना प्रदेश स्तरीय आंदोलन स्थगन किया है।
अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि आज प्रदेश के कृषि मंत्री और सरकार के प्रवक्ता रविंद्र चौबे के मध्यस्थता में आज बैठक हुआ और इस बैठक में हमारी समस्या का समाधान हुआ। उन्होंने बताया, हमने मुख्य सचिव को एक सुझाव दिया था। 1) 6% महंगाई भत्ता जो जारी हुआ है। उसका एरियस हमारे जीपीएफ खाते में डाल दिया जाए। उसको सरकार ने मान लिया है। 2 ) हम चाह रहे थे कि जो शेष 6% महंगाई भत्ता है, उसको तत्काल स्वीकृत किया जाए लेकिन सरकार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है ऐसा सरकार के अधिकारियों का कहना है तो हमने सरकार से निवेदन किया था कि इसको दिवाली के समय दिया जाए। उसको भी मान लिया है। 3) एचआरए का मुद्दा जो 2016 से लंबित है उसको लेकर हमने सरकार से कहा कि इस पर सरकार आगे की कार्यवाही करें और एक कमेटी बनाएं एवं कमेटी के माध्यम से इसको आगे ले जाए और उसका समाधान करें। उसे भी सरकार ने मान लिया है। इसीलिए आज हमने छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी जो एक 11 दिन का अनिश्चितकालीन हड़ताल था उसको स्थगित करने का निर्णय लिया है।
इसके साथ ही प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि इस आंदोलन की वजह से प्रदेश की आम जनता को सरकारी कार्य कराने में जो तकलीफ हुई उसके लिए हम क्षमा चाहते हैं और उनकी समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण करने के लिए हमारे कर्मचारी-अधिकारी दिन-रात परिश्रम करेंगे।
अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन का कहना है कि उन्हें महंगाई भत्ता केंद्र के समान जो मिलना चाहिए वह दिवाली में मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर हमारी मांगों को सरकार पूरा नहीं करती है तो फिर हम आने वाले समय में आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। कमल वर्मा ने बताया कि अधिकारी कर्मचारी का फेडरेशन 105 संगठनों का संगठन है और सरकार हमसे जब भी समझौता की है उसका क्रियान्वयन यथाशीघ्र करते आ रही है और इसका भी क्रियान्वयन जल्द ही सरकार करेगी।