देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़लोकसभा चुनाव-2019

West Bengal Election Results 2019 Live Updates: भाजपा 17 और टीएमसी 21 सीटों पर आगे

West Bengal Election Results 2019 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए वोटों की गिनती जारी है। पश्चिम बंगाल के शुरुआती रुझानों में भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। शुरू में भाजपा आगे थी लेकिन खबर लिखे जाने तक टीएमसी को 42 में से 21 सीटों पर बढ़त हासिल हो गई है, भाजपा को 11 सीटें मिलती दिख रही हैं। 2014 में ममता बनर्जी की पार्टी ने 34 सीटें जीती थीं और भाजपा के खाते में महज 2 सीट गई थीं।

इस बार सभी 7 चरणों में पश्चिम बंगाल में मतदान हुआ। हर बार हिंसा के बीच मतदान संपन्न हुआ। पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर इस बार तृणमूल और भाजपा ने जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। यही वजह रही कि सबसे ज्यादा झड़पे पश्चिम बंगाल में ही सामने आईं। इस बार बंगाल में मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भाजपा के बीच रहा। कहीं-कहीं वाम दल और कांग्रेस का भी जोर दिखा है।

आखिरी चरण में तो भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में भी हिंसा हुई। चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी, नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बीच बयानबाजी भी खूब हुई। भाजपा और तृणमूल नेताओं के बीच जमकर जुबानी तीर भी चले। बता दें कि भाजपा को बंगाल से इस बार बड़ी उम्मीद है। कहा जा रहा है कि यूपी में भाजपा को जो नुकसान होगा, पार्टी उसकी भरपाई बंगाल से कर सकती है।

जादवपुर लोकसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला

जादवपुर लोकसभा सीट पर हमेशा सीपीएम और टीएमसी की टक्कर रही है। 2014 में ममता की पार्टी के सुगत बॉस ने सीपीएम के सुजन चक्रवर्ती को हराया था। 2009 में भी यह सीट टीएमसी के पास रही। टीएमसी ने इस बार सुगत बॉस का टिकट काटकर मिमी चक्रवर्ती को उतारा है। भाजपा ने प्रोफेसर अनुपमा हाजरा को टिकट दिया है। उनके अलावा सीपीआई-एम के विकासरंजन भट्टाचार्य मैदान में हैं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close