क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

नक्सलियों की बड़ी साजिश का खुलासा, खूफिया एजेंसियों ने ट्रैप की बातचीत

दंतेवाड़ा। नक्सलियों के बातचीत ब्योरा पुलिस के हाथ लगा है। यह बातचीत तेलुगूभाषी नक्सलियों के बीच की है। इसमें नेताओं के साथ थाना और कैंपों में हमला कर हथियार लूटने की चर्चा हो रही है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि कहां पर और कब यह हमला होगा।

इस इनपुट के बाद पुलिस सतर्क और सजग है। जिले के थानों को अलर्ट करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एसपी ने थाना और कैंपों का निरीक्षण कर जरूरी एहतियात बरतने मातहतों को कहा है।

शुक्रवार को एसपी ने जिला जेल का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा सार्वजनिक स्थल और शासकीय दफ्तरों में भी एहतियात रखने कहा है। थाना-कैंपों के साथ प्रमुख भवनों में सीसी कैमरे लगावाए जा रहे हैं और आने-जाने लोगों पर नजर रखी गई है।

नक्सली फोन ट्रैप होने के बाद राजनेताओं पर भी खतरे की आशंका बनी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार फरसपाल और जगरगुंडा रोड में नक्सली आइईडी प्लांट करने की खबर भी मिली है इसलिए नेताओं को सतर्क कर दिया है। उन्हें सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है। एसपी के मुताबिक सभी राजनेताओं से कहा गया कि वे दौरे पर जाने से 24 घंटे पहले संबंधित थाना और एसपी को सूचना आवेदन दें। उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी अथवा दौरा स्थगित-निरस्त करने कहा जाएगा ताकि उनके जान-माल की सुरक्षा हो सके।

एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा

एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा है कि जिले में नक्सली लगातार कमजोर हो रहे हैं। फोर्स के अच्छे समन्वय से नक्सली पस्त हैं। ग्रामीणों से लगातार जवान और अधिकारियों का संपर्क बना हुआ है। इसके चलते उनकी हरकतें नाकाम हो रही हैं। अब कटेकल्याण और कुआकोंडा थाना क्षेत्र में नए कैंप स्थापना से कटेकल्याण एरिया कमेटी समाप्त हो जाएगी। ग्रामीणों के साथ नक्सली भी पुलिस का सहयोग करने आत्मसमर्पण के लिए संदेश भेज रहे हैं। दंतेवाड़ा पुलिस की कार्यशैली पर ग्रामीण और स्थानीय नक्सलियों का विश्वास बढ़ा है।

चिकपाल-पोटाली में खुलेगा कैंप

एसपी के मुताबिक शीघ्र ही कटेकल्याण के चिकपाल और पोटाली में नए कैंप खोले जाएंगे। इसके बाद कमजोर हो चुकी कटेकल्याण एरिया कमेटी समाप्त हो जाएगी। इस कमेटी के कई लीडर मारे या गिरफ्तार हो चुके हैं। शुक्रवार को गिरफ्तार पांडू भी इसी इलाके में प्लाटून नंबर 24 के लिए काम करता रहा है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close