जीजा और साले ने मिलकर पी शराब और फिर जीजा ने टांगी से कर दी साले की हत्या

मनेन्द्रगढ़। कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में बीती रात आपसी विवाद पर जीजा ने अपने साले को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी रात भर शव के साथ ही पड़ा रहा। सुबह होने पर जब ग्रामीणों की इस बात की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को अपनी अभिरक्षा में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पूटाडांड गांव में ग्रामीण ने आपसी विवाद पर अपने रिश्तेदार की टांग मारकर हत्या कर दी । इस संबंध में गांव के पंच ने बताया कि सुबह-सुबह रामा सिंह उनके घर पहुंचा और उसने बताया कि उसने अपने घर में मेहमानी करने आए ललन सिंह की टांगी मारकर हत्या कर दी हैं। जब ग्रामीणों ने रमन सिंह के घर जाकर देखा तो घर में ललन सिंह का शव पड़ा हुआ था। तत्काल ग्रामीणों द्वारा इस बात की जानकारी पुलिस सहायता केंद्र पेंड्री और मनेन्द्रगढ़ थाना में दी गई ।
इस हत्याकांड की सूचना मिलने पर मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक रामा के घर में निमंत्रण देने आया था जहां रात में दोनों ने एक साथ शराब पी इस बीच किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया । जहां आवेश में आकर रामा ने अपने रिश्तेदार को टांगी मारकर मौत के घाट उतार दिया।