छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ

प्रदेश में देर रात मिले 138 नए मरीज, जानिए अब तक कितने हो चुके हैं संक्रमित

रायपुर। प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच बुधवार देर रात तक 138 नए मरीज मिले हैं। बिलासपुर में नायब तहसीलदार समेत 42 सबसे ज्यादा, जबकि रायपुर में 5 नए मरीजों में एम्स की नर्स भी शामिल है। साथ ही कोरबा से 31, बलरामपुर से 21, दुर्ग से 4, कोरिया व बेमेतरा 2-2, बीजापुर, सूरजपुर में एक-एक मिले हैं। वहीं मंगलवार की देर रात 29 पॉजिटिव केस मिलने पुष्टि हुई थी। प्रदेश में मरीजों की संख्या 1356 हो गई है। जबकि एक्टिव केस 953 हैं। इनमें ज्यादातर लोग क्वारेंटाइन पर हैं। बुधवार को 14 मरीजों को छुट्‌टी दी गई। अब तक 402 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

रायपुर में मिले मरीजों में चंगोराभाठा का व्यक्ति जमशेदपुर से लौटा था। मंदिर हसौद में 2 संक्रमित हवलदार से संपर्क में आए थे, वहीं एक अन्य खरोरा का है। एम्स में पहले भी कोरोना वार्ड प्रभारी डॉक्टर समेत नर्स, टेक्नीशियन भी संक्रमित हो चुके हैं। बलरामपुर, जांजगीर-चांपा व बाकी जगह के नए मरीज क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले मजदूर हैं। वे हाल ही में महाराष्ट्र व गुजरात से लौटे हैं। रायपुर जिले में अभी तक 103 केस आ चुके हैं। इनमें आधा ही शहर के हैं। बाकी तिल्दा, अभनपुर व धरसींवा ब्लॉक के मरीज हैं।

पिछले 10 दिनों में 907 मरीज मिल चुके हैं। 1 जून को 49, 2 को 23, 3 को 70, 4 को 147, 5 को 127, 6 को 84, 7 को 89, 8 को 124 व 9 जून को 22 मरीज मिले थे। इस कारण एम्स समेत अंबेडकर व दूसरे अस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। एम्स में 147 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें 5 आईसीयू में है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close