ब्रेकिंग न्यूज़
स्वास्थ्य मंत्री 2 फरवरी को किडनी बीमारी से प्रभावित गांव सूपेबेड़ा के दौरे पर
गरियाबंद। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव कल यानि 2 फरवरी को किडनी की बीमारी से प्रभावित ग्राम सुपेबेड़ा का दौरा करेगें। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री किडनी प्रभावित लोगों के परिवार जनों से भी मिल सकते हैं और इस गांव की पेयजल की समस्या को सुधारने के निर्देश भी दे सकते है जो कि इस बीमारी की मूल कारण हैं।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के स्वास्थ्यमंत्री टी एस सिंहदेव, शनिवार 2 फरवरी को देवभोग विकासखंड के ग्राम सुपेबेड़ा के दौरे पर रहेगें। स्वास्थ्य मंत्री 2.45 बजे रायपुर से शासकीय हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगें और दोपहर 3.30 बजे सुपेबेड़ा पहुंचेगें।