Breaking news
Advertisement
big breakingcrimeMAHARASTRAक्राइमछत्तीसगढ़ट्रेंडिंग-न्यूज़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़युथ अड्डारायपुरलाइफ स्टाइल

चेकिंग मे मिला लाखों का अवैध चांदी की सिल्ली,आरोपी के भागने पर दौड़ा कर किए गिरफ्तार!

Illegal silver sill of millions found in checking, arrested for running away the accused and arrested

राजधानी रायपुर के खमतराई थाना पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 56.3 किलोग्राम वजनी एल्यूमिनियम जैसी चांदी की 115 सिल्ली बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 52 लाख रुपये आंकी गई है। साथ ही एक इलेक्ट्रिक स्कूटर (एथर CG 04 PQ 8047) को भी जब्त किया गया है, जिसका उपयोग ये आरोपी अवैध परिवहन के लिए कर रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार, खमतराई थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति एक दोपहिया वाहन में सवार होकर मेटल पार्क, उरला से खमतराई की ओर अवैध रूप से चांदी जैसी दिखने वाली एल्यूमिनियम सिल्ली लेकर जा रहे हैं। पुलिस टीम ने भनपुरी चौक पर नाकेबंदी की।

नाकेबंदी के दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए वाहन को आता देख पुलिस ने उसे रोका और उसमें सवार दोनों युवकों से पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम ओंकार जाधव,अजय गेजगे दोनों महाराष्ट्र निवासी है…

 

जब पुलिस ने उनके बैग की तलाशी ली, तो उसमें भारी मात्रा में एल्यूमिनियम जैसी दिखने वाली चांदी की सिल्ली मिली। इन सिल्ली के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे जाने पर आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए और गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से 115 नग सिल्ली (वजन लगभग 56.3 किलोग्राम) तथा परिवहन में उपयोग किए गए इलेक्ट्रिक स्कूटर को जब्त कर लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना खमतराई में बीएनएसएस एवं 303(3) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

फिलहाल पुलिस आरोपियों से इस अवैध सामग्री की सप्लाई और नेटवर्क के बारे में विस्तृत पूछताछ कर रही है।

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close