
हिमांशु/रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता शिवानंद नाग को गिरफ्तार कर लिया है। शिवानंद नाग नारायणपुर जिला युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव बताए जा रहे हैं।जानकारी के मुताबिक, रतन दुबे की हत्या विधानसभा चुनाव से ठीक तीन दिन पहले नक्सलियों द्वारा की गई थी। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। घटना के बाद से ही NIA इस हत्याकांड की गहराई से जांच कर रही थी।
अब शिवानंद नाग की गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसी उन्हें जगदलपुर स्थित विशेष न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों की मानें तो इस गिरफ्तारी से मामले में कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। आपको बता दें कि इस मामले में इससे पहले भी चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
माना जा रहा है कि रतन दुबे की हत्या सुपारी किलिंग को लेकर हुई थी..जिसमें नक्सली तत्वों के साथ राजनीतिक संबंध भी सामने आ सकते हैं।
फिलहाल NIA की टीम इस पूरे मामले मे बारीकी से जांच कर रही है..