बीपीओ कॉल सेंटर के कर्मचारी बैठे धरने पर, 3 माह से नही मिला वेतन
दिनेश गुप्ता, गीदम। बीपीओ कॉल सेंटर के युवा तीन महीनों से वेतन नही मिलने पर काम बंद कर धरने पर बैठ गये है। वैक्स टैग कंपनी में काम कर रहे पुरुषोत्तम निषाद, अंकित सिंह,कामेश ठाकरे,यशवंत श्रीवास, कोमल दुग्गा, पूजा सरकार, वर्षा नेताम, बिंदु कर्मा सहित सैकड़ों युवाओं ने कंपनी पर सीधा आरोप लगाया कि कंपनी उनका लगातार शोषण कर रही हैं और कई महीनों से लगातार उनसे काम तो करवा रही हैं परंतु उनके काम के बदले वेतन का भुगतान नही कर रही हैं।
पिछले तीन महीनों से वेतन नही मिलने के कारण उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। बीपीओ कॉल सेंटर में काम करने वाले युवाओं का कहना है कि जब तक हमे वेतन नही मिलेगा तब तक हम काम नही करेंगे हमारा धरना लगातार जारी रहेगा। युवाओं का कहना है कि वेतन की मांग करने पर कंपनी के अधिकारी हमारे साथ बहुत ही बुरा बर्ताव करते है, और काम से निकाल देने की धमकी भी देते है।
बीपीओ में वर्तमान समय में वैक्स टैग, इंस्पायर एज व गैब फोर्ज नाम की तीन कंपनिया काम कर रही है । और इन कंपनियों में बस्तर अंचल के सैकड़ों युवा काम कर रहे है। युवाओं का कहना है कि हम पर दो तरफा मार पड़ रही है। एक तरफ जहां हमे कंपनी वेतन नही दे रही है। वही दूसरी तरफ प्रदेश सरकार में आये बदलाव के कारण सरकार और प्रशासन हमारी कोई भी मदद नही कर रहा है। पूर्व समय मे हमे प्रशासन द्वारा कई सुविधाएं प्रदान की जाती थी जिनमे धीरे-धीरे कटौती कर दी गई।
इस संबंध में वैक्स टैग कंपनी के सीईओ श्रीनाथ रेड्डी ने कहा कि अभी कंपनी की आर्थिक स्थिति ठीक नही है , कंपनी स्थिति में सुधार होने पर शीघ्र वेतन का भुगतान किया जायेगा।