क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
पांच लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार, विधायक भीमा मंडावी की हत्या में भी रहा शामिल
दिनेश गुप्ता, दंतेवाड़ा। दिवंगत विधायक भीमा मंडावी के हमले में शामिल एक और नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिला मुख्यालय स्तिथ जेल के पास से पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली पर पांच लाख रूपए का इनाम था।
जानकारी के अनुसार 5 लाख इनामी मलांगीर एरिया कमेटी सदस्य जीवन उर्फ हेमला गिरफ्तार। हत्या ,आगजनी ,लूटपाट ,जैसे दर्जनों मामलो में शामिल था, इसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। हेमला अपने दो अन्य साथियों के साथ जेल में बंद कैदियों से मिलने के प्रयास में आया हुआ था। इसकी सूचना पुलिस को लग गई थी, इसके पहले की पुलिस पूरी तरह से प्लान बनाकर नक्सलियों को पकड़पाती दो अन्य साथी जंगल की आड़ लेकर भागने में कामयाब हो गए।