क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

यूपी : एक मकान में भीषण विस्फोट, 11 लोगों की मौके पर ही मौत

यूपी के भदोही में शनिवार को एक मकान में भीषण विस्फोट हुआ. इस हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही हैं. सूचना मिलने पर मौके पहुंचा जिला प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा है. आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने की दस लोगों की मौत की पुष्टि की है. आशंका जताई जा रही है पटाखों के बारूद से यह विस्फोट हुआ है. हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मची हुई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

घटना चौरी क्षेत्र के रोटहां गांव की है. जहां एक पटाखा व्यवसायी के घर में विस्फोट हो गया है. पूरा मकान ध्वस्त हो गया है. जानकारी के मुताबिक भदोही-बाबतपुर मार्ग पर चौरी क्षेत्र के रोटहां गांव निवासी इरफान मंसूरी पटाखों को बनाने और बेचने का काम करता था. उसने अपने मकान में ही पटाखों की दुकान खोल रखी थी. वहीं, मकान के पिछले हिस्से में कालीन बुनाई का कारखाना चलता था. इस दौरान मकान में अचानक भीषण विस्फोट हो गया.

चिथड़े 400 मीटर दूर तक उड़कर गिरे

घटना में इरफान (28) सहित 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक वृद्धा और एक बालक समेत तीन लोग घायल हो गए. विस्फोट में पड़ोसी मुदस्सिर का मकान भी ध्वस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना भीषण था कि शवों और मकान में मौजूद सामान के चिथड़े 400 मीटर दूर तक उड़कर गिरे. आसपास के कई मकानों के शीशे चिटक गए और सड़क के दूसरी ओर स्थित 10 फ़ीट ऊंची चहारदीवारी भरभराकर गिर गई.

मौके पर पुलिस और प्रशासन मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर मलबे से चार लोगों के शव निकाले हैं. लोगों के मुताबिक अभी मलबे में लगभग छह लोगों के दबे होने की आशंका है. इससे माना जा रहा है कि मौतों की संख्या बढ़ सकती है

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close