महिला ने पिकअप वाहन में दिया बच्चे को जन्म, मां-बच्चा दोनों स्वस्थ
DHMTARI. छत्तीसगढ़ के धमतरी में गर्भवती महिला ने पिकअप वाहन में बच्चे को जन्म दिया। रायपुर से गंगरेल डैम घूमने आई महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई, और अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला का प्रसव हो गया। हालांकि, अब मां और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
दरअसल, रायपुर के महोबा पारा में रहने वाली राजकुमारी बारले अपने परिवार के साथ कुल 8 लोग भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति विसर्जित करने के लिए गंगरेल डैम आ रही। गंगरेल डैम से 2 किलोमीटर पहले ही गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने लगी।
पिकअप वाहन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म
इसके बाद परिजन वाहन को वापस धमतरी की ओर मोड़ कर रुद्री रोड होते हुए शहर पहुंचे,और अस्पताल को ढूंढते रहे। कुछ दूर बाद अस्पताल की ओर जाने का चिन्ह दिखा और वाहन सीधा अस्पताल की ओर लेकर आया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही पिकअप वाहन में ही महिला की डिलीवरी हो गई। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। डॉक्टरों ने ही पिकअप वाहन में सफल डिलीवरी करवाई।
फिलहाल महिला और नवजात बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की स्थिति स्वस्थ बताई जा रही है।