रायपुरः छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की हत्या मामले में अबतक सरकार की तरफ से परिवार को संबल प्रदान करने के लिए मुआबजा और नौकरी की घोषणा नही करने पर सरकार की आलोचना की है। भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखाः-
“बड़े दुखी मन से कहना पड़ रहा है कि स्व. मुकेश चंद्राकर की मृत्यु के बाद भी सरकार ने अब तक उनके परिवार के लिए किसी भी प्रकार की सहायता राशि, नौकरी इत्यादि की घोषणा नहीं की है. यह तो गलत बात है। सरकार को संवेदनशील होना चाहिए।”
देखिए भूपेश बघेल का ट्वीट-