तनाव के बाद भारत-पाकिस्तान की पहली मीटिंग, 14 मार्च को करतारपुर कॉरिडोर पर चर्चा

नई दिल्ली
पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आतंकी हमले और भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के चलते बढ़े तनाव के बाद रिश्ते सामान्य होते दिख रहे हैं। करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच 14 मार्च को पहली मीटिंग होने वाली है। यह कॉरिडोर भारत के पंजाब में स्थित डेरा बाबा नानक साहिब से पाकिस्तान के दरबार साहिब करतापुर को जोड़ेगा।
दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच यह मीटिंग अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारतीय सीमा के अंदर होगी। भारत ने इस मीटिंग के दिन ही इस कॉरिडोर के अलाइनमेंट से जुड़ी तकनीकी मसलों पर बातचीत का प्रस्ताव भी रखा है।
गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के बीच भारी तनाव है। यह तनाव उस वक्त और बढ़ गया, जब भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की।
इसके बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के मकसद से भारतीय सीमा में घुसपैठ की हिमाकत की थी। इसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था और पाक के अत्याधुनिक F-16 लड़ाकू जेट को मार गिराया था।