क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

मंत्री कवासी लखमा का करीबी बताकर हाइवा संचालकों से ठगी, दो गिरफ्तार

रायपुर। आबकारी मंत्री का करीबी बताकर हाइवा मलिकों से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपित मंत्री द्वारा बेचे गए वाहन का दुरुपयोग कर रहे थे। हाइवा मालिकों को अधिक रकम देने का झांसा देकर उनका वाहन किराए पर लेते और महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश, कर्नाटक ले जाकर बेच देते थे।

ऐसे दर्जनभर मामलों में आरोपित ने दो करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा के ओएसडी की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने दोनों आरोपितों को धारा 419, 420, 34 के तहत नागपुर से गिरफ्तार किया। बेचे गए वाहनों की बरामदगी का प्रयास पुलिस कर रही है।

सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लक्ष्‌मी नगर दुर्ग निवासी जाकिर खान ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार वह वाहन किराए पर चलवाने का काम करता है। टाटा हेक्सा क्रमांक सीजी 04 एमबी 0777 को मो. सिराज के माध्यम से सुपेला टैक्सी स्टैंड से किराए पर चलवाता है।

इसे छह माह पहले नारायण नामक एजेंट के माध्यम से मंत्री से खरीदा था। आरटीओ कार्यालय रायपुर से अपने नाम पर स्थानांतरित करवा लिया है, लेकिन ऑनलाइन आरटीओ की साइट में आबकारी मंत्री कवासी लखमा का ही नाम दिखा रहा है।

करीब एक माह पूर्व टैक्सी स्टैंड से आरोपित खुर्शीपार भिलाई निवासी शिवा कुमार वारी ने यह गाड़ी बुक कराई थी। ड्राइवर सिराज खान ने बताया कि शिवा कुमार वारी को लेकर वह दुर्ग कोर्ट जा रहा है। शिवा ने प्रार्थी की गाड़ी को लगातार 4-5 बार किराये लिया। आरोपित हाइवा मालिकों को प्रतिमाह एक लाख 90 हजार रुपये किराये में देने के लिए दुर्ग कोर्ट से इकरारनामा बनवाता था।

सचिव को लगी जानकारी, मंत्री के नाम का हो रहा दुरुपयोग

आबकारी मंत्री के सचिव को फोन से जानकारी मिली कि मंत्री के नाम पर गाड़ी का गलत इस्तेमाल हो रहा है। यह जानकारी मिलने पर प्रार्थी ने ड्राइवर सिराज खान से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि शिवा कुमार गाड़ी को लेकर दुर्ग के अलग-अलग स्थानों पर हाइवा मालिकों से मिलता है और उनसे गाड़ी किराए पर लेकर चलवाता है। वह खुद को कवासी लखमा का करीबी बताकर हाइवा मालिकों का भरोसा जीतता है और षड्यंत्रपूर्वक उनका हाइवा ले जाकर बाहर बेच देता है।

नागपुर में लोकेशन मिलते ही भेजी गई पुलिस टीम

सिविल लाइन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित के संबंध में जानकारी जुटाई तो उसका लोकेशन नागपुर महाराष्ट्र में मिला। इस पर तत्काल पुलिस टीम रवाना की गई, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित से पूछताछ में राजनांदगांव निवासी आरिफ खान (38) पिता रहीम खान के साथ मिलकर लगभग 15 हाइवा (टिप्पर) को ठग कर महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में बेचना स्वीकार किया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close