अजब गजबछत्तीसगढ़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़युथ अड्डा

अस्पताल ले जाने वक्त हुई मौत, छोटी सी विवाद पर राजनांदगांव में युवक के सीने में मारा चाकू

मनीष यादव ने मुझे बोला कि तेरे भाई को मैं मारूंगा। इस पर प्रमोद ने मनीष यादव से पूछा वह उसके भाई को क्यों मारेगा, तो मनीष यादव ने बोला कि उनसे मुझसे गाली-गलौच की है। इस पर प्रमोद ने मनीष यादव से कहा कि मारपीट मत करना, मैं उसे समझाता हूं। इसके बाद प्रमोद अपने भाई संजू यदु के साथ घर जा रहा था, तभी मनीष ने अपने पास रखे चाकू से संजू यदु के सीने में वार कर दिया।

रायपुर। Crime News: राजनांदगांव के बसंतपुर थाना अंतर्गत बीती रात्रि लगभग 11.30 बजे दो युवकों में आपसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद एक युवक ने चाकू निकालकर अपने ही वार्ड के दूसरे युवक पर प्राणघातक हमला कर दिया। अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, चौखड़िया पारा में गत रात्रि 11.30 बजे के आस पास डायल 112 के आरक्षक श्यामा साहू द्वारा मोबाइल से कंट्रोल रूम में सूचना दी गई कि चौखड़िया पारा में संजू यदु पर मनीष यादव ने चाकू से वार कर दिया है।

उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उक्त युवक मृत्यु हो गई है। प्रमोद यदु पिता पंचराम यदु उम्र 17 साल साकिन चौखड़िया पारा वैष्णो देवी मंदिर के पीछे वार्ड नम्बंर 40 राजनांदगांव की रिपोर्ट पर धारा 302 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

चौखड़िया पारा वैष्णो देवी मंदिर के पास संजू यदु पर हमला किया गया था। आरोपित मनीष यादव पिता विजय यादव उम्र करीबन 20 साल है और वह साकिन चौखड़िया पारा राजनांदगांव का रहने वाला है। पीड़ित के परिजन प्रमोद ने बताया कि रात्रि में चौखड़िया पारा वैष्णो देवी मंदिर के सामने बड़े भाई संजू यदु के साथ खड़ा था। तभी मनीष यादव भी वहां पर आकर खड़ा हुआ।

मनीष यादव ने मुझे बोला कि तेरे भाई को मैं मारूंगा। इस पर प्रमोद ने मनीष यादव से पूछा वह उसके भाई को क्यों मारेगा, तो मनीष यादव ने बोला कि उनसे मुझसे गाली-गलौच की है। इस पर प्रमोद ने मनीष यादव से कहा कि मारपीट मत करना, मैं उसे समझाता हूं। इसके बाद प्रमोद अपने भाई संजू यदु के साथ घर जा रहा था, तभी मनीष ने अपने पास रखे चाकू से संजू यदु के सीने में वार कर दिया।

इससे मृतक लहूलूहान हो गया। उसे तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने संजू यदु को मृत घोषित कर दिया। इस मामले के बाद से वार्ड में तनाव का माहौल बना हुआ है। वार्ड में ऐतिहात के तौर पर पुलिस बल लगाया गया है, ताकि किसी अन्य अप्रिय घटना को टाला जा सके।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close