क्राइमब्यूरोक्रेट्सब्रेकिंग न्यूज़
IPS दीपक झा करेगें 4 सदस्यीय एसआईटी का नेतृत्व, अमन सिंह के विरूद्ध मिली शिकायतों की होगी जांच
रायपुर,7 फ़रवरी 2019। राज्य के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह के विरुद्ध राज्य शासन के निर्देश अनुसार डीजीपी डी एम अवस्थी ने एसआईटी गठित कर दी है।
डीजीपी डी एम अवस्थी ने अब से कुछ देर पहले उक्ताशय के आदेश जारी किए हैं। एसआईटी को आईपीएस दीपक झा लीड करेंगे, एसआईटी में चार सदस्य है।
राज्य शासन ने कल देर शाम प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त शिकायत की जाँच के लिए एसआईटी गठित किए जाने के निर्देश दिए थे।
बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद झीरम घाटी कांड पर और नॉन घोटाले पर भी एसआईटी गठित की गई है जिनके द्वारा जांच की जा रही है।