क्राइमछत्तीसगढ़देशदेश-विदेशबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़राजनांदगाँव
दिवंगत पत्रकार मुकेश चन्द्राकर के नाम पर बीजापुर में बनेगा पत्रकार भवन, सीएम ने की घोषणा

रायपुरः बीजापुर के दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय मुकेश चन्द्राकर की स्मृति में बीजापुर में पत्रकार भवन का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही स्वर्गीय मुकेश चन्द्राकर के परिवार को राज्य सरकार दस लाख रूपए की सहायता भी देगी। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसकी घोषणा की है।
सीएम साय ने बलरामपुर रवाना होने से पहले रायपुर हेलिपैड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार दिवंगत पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की स्मृतियों को ज़िदा रखने के लिए बीजापुर में मुकेश चन्द्राकर के नाम पर पत्रकार भवन का निर्माण कराायेगी।