देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

प्रमोद सावंत बने गोवा के नए मुख्यमंत्री, देर रात राजभवन में ली शपथ

पणजी: प्रमोद सावंत गोवा के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने सोमवार देर रात राज भवन में पद की शपथ ग्रहण की। पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री बनाए जाने पर उन्होंने कहा, ‘पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है, मैं इसे हर संभव तरीके से निभाने की पूरी कोशिश करूंगा। आज मैं जो कुछ भी हूं सब मनोहर पर्रिकर की वजह से हूं। वही मुझे राजनीति में लाए, मैं स्पीकर और आज सीएम बन गया।’ रविवार को 63 साल की उम्र में मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया। 

सावंत के अलावा महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के सुदीन धावलिकर और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई सहित 11 नेताओं ने भी राजभवन में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। एमजीपी के मनोहर अजगांवकर, बीजेपी के मौविन गोडिन्हो, विश्वजीत राणे, मिलिंद नाइक और निलेश कैबरल, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विनोद पल्येकर और जयेश सालगांवकर और निर्दलीय विधायक रोहन खैतान और गोविंद गावड़े ने भी राजभवन में राज्य कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close