क्राइमब्रेकिंग न्यूज़
अंतागढ़ टेपकांड मामले में मंतूराम पवार ने भी लगाई अग्रिम जमानत की अर्जी, कल होगी सुनवाई
रायपुर। अंतागढ टेपकांड मामले में अभियुक्त बनाए गए मंतूराम पवार और डॉ पुनीत गुप्ता ने अग्रिम जमानत की अर्जी लगा दी है। थाना पंडरी में दर्ज क्राईम नंबर 39/2019 में प्रथम अभियुक्त बनाए गए मंतुराम पवार की ओर से अग्रिम जमानत याचिका आज न्यायालय में पेश की गई है।
इस मामले में डॉ पुनीत गुप्ता पहले ही अग्रिम जमानत का आवेदन लगा चुके हैं। डॉ पुनीत गुप्ता के इस आवेदन पर आज सुनवायी होनी थी लेकिन रायपुर पुलिस डायरी ही पेश नही कर पाई।
डॉ पुनीत गुप्ता और मंतुराम पवार के जमानत याचिका पर सुनवाई अब कल याने सात फ़रवरी को होगी। जिला सत्र न्यायाधीश रामकुमार तिवारी इस अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करेंग।