देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़लोकसभा चुनाव-2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई शपथ…राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा सहित कई पुराने चेहरे मंत्री मंडल में शामिल

दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दूसरी पर संघ के प्रधानमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन परिसर में बिम्सटेक देशों के मेहमानों की उपस्थिति में राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस बार शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय त्शेरिंग, म्यांमार के राष्ट्रपति विन मिंट, किर्गिज़स्तान के राष्ट्रपति सोरोनबाय जेनेबकोव, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना, बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद भी समारोह स्थल पहुंच गए हैं

मोदी केबिनेट में शपथ लेने वाले नेताओं में सबसे पहला नाम राजनाथ सिंह का था। उन्होने भी शपथ ली, उसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

बता दें कि राष्ट्रपति भवन में लगभग 8 हजार मेहमानों की उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है। जहां देश के ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, उपमुख्यमंत्री, विपक्ष के नेता, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी उपस्थित हैं।

मंत्री मंडल में थावर चंद्र गहलोत, रमेश पोखरियाल, अर्जुन मुंडा, हरसिमरत कौर बादल, एस जयशंकर, रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी, डॉ हर्षबर्धन,प्रकाश जावड़ेकर,पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद जोशी, महेंद्रनाथ पाण्डेय, ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली है।

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में रेल, बिजली और कोयला मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके पीयूष गोयल ने भी केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली। पिछली सरकार में पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया था। पीयूष गोयल के बाद धर्मेंद्र प्रधान, मुक्तार अब्बास नकवी ने मंत्री पद की शपथ ली।

राज्यमंत्री

वहीं राज्यमंत्री के रूप में संतोष गंगवार, राव इंद्रजीत, श्रीपद नाईक, जितेंद्र सिंह, आर के सिंह, प्रहलाद पटेल, किरन रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख माडविया, फग्गन सिंह कुलस्ते, अश्विनी कुमार चौबे, अर्जुन राम मेघवाल, जनरल वी के िंसंह, जनरल वी के िंसंह, कृष्णपाल गुर्जर ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close