बीजापुरः एनडीटीवी के बीजापुर पत्रकार मुकेश चन्द्राकर के हत्या के विरोध में आज बीजापुर स्वस्फूर्त बंद रहा। स्थानीय पत्रकारों और निवासियों ने स्वस्फूर्त रूप से अपने दुकान और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखें। युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में स्थानीय पत्रकार संघों ने बीजापुर बंद का आह्वान किया गया था। पत्रकार संगठन ने सरकार से जो मांग की है वे इस प्रकार है।
हमारी निम्न मांगें है
1.बीजापुर सहित बस्तर संभाग में सुरेश चंद्राकर की जितनी भी संपत्तियां है उसे जब्त कर सरकारी संपत्ति घोषित की जाए
2.हत्याकांड में संलिप्त सुरेश चंद्राकर,रितेश चंद्राकर और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR तथा फांसी की सजा हो
3.सुरेश चंद्राकर की सुरक्षा में लगाए जवानों को हटाया जाए
4.सुरेश चंद्राकर को जारी सभी टेंडर रद्द किया जाए,सभी बैंक खाते,पासपोर्ट सील किए जाए
5.घटना स्थल चट्टान पारा में बने अवैध बाड़ा को तत्काल निस्तेनाबूत किया जाए था गंगालूर रोड पर स्थित प्लांट सील किया जाए तथा गाड़ियों को राजसात किया जाए
6.पुलिस अधीक्षक बीजापुर जितेंद्र सिंह को तत्काल सस्पेंड या तबादला किया जाए
7.युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर को शहीद का दर्जा दिया जाए.
उक्त मांगें नहीं माने जाने पर 5 जनवरी से बीजापुर में अनिश्चिकालीन चक्का जाम किया जाएगा..
इस बीच सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री केदार कश्यप और बस्तर सांसद महेश कश्यप ने आज बीजापुर पहुंचकर मुकेश चन्द्राकर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी के अंतिम दर्शन किए व परिवारजन से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पत्रकार मुकेश चंद्रकार जी के नृशंस हत्या की घटना से मन व्यथित है भारी मन से उनके परिवार जनों से मिलकर ढांढस बंधाया और अंतिम दर्शन कर श्रधांजलि अर्पित किया।इस दुःखद क्षण में पूरा भाजपा परिवार मुकेश जी के परिवार के साथ खड़ा है आरोपियों को बख्शा नही जाएगा।