CM अमरिंदर सिंह का सिद्धू पर हमला, कहा- मेरी जगह बनना चाहते हैं मुख्यमंत्री
अमृतसर। लोकसभा चुनाव के बीच पंजाब में एक बार फिर सियासत गरमाने लगी है। सीएम अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी शीतयुद्ध में एक बार फिर बयानबाजी सामने आई है। इस बार सीएम अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है। अमरिंदर ने कहा कि सिद्धू मेरी जगह पंजाब के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, इसीलिए बेवजह गलत बयानबाजी कर रहे हैं। हालांकि अमरिंदर सिंह ने जोड़ा कि सिद्धू के साथ उनकी कोई जुबानी जंग नहीं है।
सीएम अमरिंदर ने साथ ही कहा कि ‘सिद्धू महत्वाकांक्षी हैं ये ठीक है, लोग महत्वाकांक्षी होते हैं। मैं उन्हें बचपन से जानता हूं, मेरे उनके साथ कोई वैचारिक मतभेद नहीं है। वे मेरी जगह सीएम बनना चाहते हैं।’ इस बीच उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सिद्धू पर कार्रवाई करना चाहिए।
बता दें कि पंजाब सरकार में नवजोत सिंह सिद्धू फिलहाल मंत्री हैं। सिद्धू विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। माना जा रहा है कि पंजाब में जारी राजनीतिक घमासान के बीच सिद्धू को अमरिंदर सरकार में साइड लाइन किए जाने से भी वे खफा हैं।