बगीचे से मिला 20 वर्षीय युवक का शव, पुलिस जीवन-मृत्यु की गुत्थी सुलझाने में जुटी
अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका मिला, एफएसएल टीम ने जुटाई जांच, परिजन व ग्रामीण हैरान

कहलगांव : कहलगांव थाना क्षेत्र के अकबरपुर उच्च विद्यालय के सामने बगीचे में एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है। लगभग 20 वर्षीय युवक के शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है और स्थानीय ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो गए।
पंचायत के मुखिया गोपाल पासवान और पंचायत समिति सदस्य हिमांशु सिन्हा ने इस घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शव की पहचान के लिए जरूरी कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव की पहचान में मदद के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (एफएसएल) की टीम को भी बुलाया गया है।
थानाध्यक्ष श्यामला कुमार ने बताया कि मृतक युवक करीब 20 वर्ष का लगता है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत किस वजह से हुई है, इसलिए विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से तहकीकात कर रही है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है और कोई संदिग्ध भी सामने नहीं आया।
ग्रामीणों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं और अटकलें लग रही हैं। कुछ लोग इसे हत्या की आशंका जता रहे हैं, जबकि कुछ इसे आत्महत्या का मामला मान रहे हैं। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में पूछताछ शुरू कर दी है तथा आस-पास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना स्थल के आस-पास अक्सर युवक-युवतियों की गुमशुदगी या असामान्य मौत की घटनाएं होती रही हैं, इसलिए पुलिस इस मामले को भी गंभीरता से जांच रही है। झुग्गी-झोपड़ी इलाकों में रहने वाले लोग इस तरह की घटनाओं से काफी चिंतित हैं।
पुलिस आगामी मेडिकल जांच रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों के बारे में स्पष्ट तस्वीर सार्वजनिक करेगी। फिलहाल वो शव की शिनाख्त और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।




