छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
हादसा :स्कूल बस के पलटने से 14 बच्चे घायल,अस्पताल में भर्ती
![स्कूल बस के पलटने से 14 बच्चे घायल](https://www.editorjee.com/wp-content/uploads/2019/02/traffic-accidenr.jpg)
जांजगीर : सड़क दुर्घटना में स्कूल बस के पलटने से 14 बच्चे घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक घटना चेरियां गांव की हैं। घायल बच्चों को चाम्पा अस्पताल में भर्ती किया गया हैं।
बता दें जिस बस में बच्चे सवार थे वह जैजैपुर में संचालित निजी स्कूल की है बस हैं।