इंस्टाग्राम का ‘इश्क’ और रोड पर ‘बवाल’
पति-पत्नी के बीच जमकर हुआ झगड़ा, हंगामा देखकर जमा हुई भीड़, पुलिस ने मामला संभाला।
MUZAFFARPUR. यह किसी फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि बिहार के मुजफ्फरपुर की हकीकत है। सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती ने पति-पत्नी के रिश्ते में ऐसा बवंडर खड़ा कर दिया कि मामला सीधे स्टेशन रोड पर हाईवोल्टेज ड्रामा तक पहुँच गया। घटनास्थल पर देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और सड़क पर ट्रैफिक थम गया। आखिरकार पुलिस को बीच-बचाव कर दोनों को थाने ले जाना पड़ा।
सोशल मीडिया वाला ‘इश्क’
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर की रहने वाली विवाहित महिला इंस्टाग्राम पर उत्तर प्रदेश के एक युवक के संपर्क में आई। मुलाकातें और बातें बढ़ीं और ऑनलाइन दोस्ती प्यार में बदल गई। महिला इस कदर आकर्षित हुई कि उसने अपने पति और घर को छोड़कर इंस्टाग्राम प्रेमी के पास जाने का फैसला कर लिया।
लेकिन जैसे ही पति को इसकी भनक लगी, उसने इस कदम का कड़ा विरोध किया। इसी से दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।
हंगामेदार शाम और सड़क पर झगड़ा
पति-पत्नी के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि मामला झगड़े में बदल गया। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति भी किसी अन्य महिला से फोन पर बातचीत करता है। गुस्से में वह घर छोड़ स्टेशन रोड तक पहुँच गई और ट्रेन पकड़ने की कोशिश करने लगी।
इसी दौरान पति भी पीछे-पीछे वहां पहुंच गया और सड़क पर ही दोनों के बीच जोरदार ’लाइव‘ झगड़ा शुरू हो गया। राह चलते लोग तमाशा देखने के लिए रुक गए और कुछ ही देर में स्टेशन रोड पर सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस घटनाक्रम के चलते वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। पूरा इलाका हाईवोल्टेज ड्रामे का गवाह बना।
पुलिस की एंट्री – ‘ऑल इज वेल’
जब माहौल बिगड़ता देख किसी ने पुलिस को सूचना दी, तो डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया और झगड़ रहे पति-पत्नी को समझा-बुझाकर थाने लाया।
नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। महिला के मायके वालों को भी थाने बुलाया गया है ताकि बातचीत कर स्थिति को सुलझाया जा सके। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है।
सोशल मीडिया रिश्तों का असर
यह पूरा घटनाक्रम यह दर्शाता है कि सोशल मीडिया पर बने वर्चुअल रिश्ते कभी-कभी वास्तविक जीवन में बड़ी समस्याओं का कारण बन सकते हैं। अक्सर ऐसे रिश्ते व्यक्तिगत जीवन को तो प्रभावित करते ही हैं, कई बार यह सार्वजनिक स्थलों पर शर्मनाक दृश्यों में भी बदल जाते हैं।




