रवींद्र चौबे से मिलने लखनऊ पीजीआई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रशासन को दिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के निर्देश
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की हालत अब स्थिर है अब उन्हे लखनउ पीजीआई में शिफ्ट किया गया है। रवींद्र चौबे को दिल का दौरा आया था जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में लखनऊ के सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविंद्र चौबे की खबर सुनने के बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी पीजीआई पहुंचे और रवींद्र चौबे से मिलकर उनका स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहीं अस्पताल प्रशासन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए है।
जानकारी के अनुसार अब उनकी हालत में सुधार आ गया है और उन्हें माइनर आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की बेटी अदिति तिवारी और दामाद शालीन तिवारी दिल्ली से लखनऊ अस्पताल पहुंचे, दोनों पेशे से डॉक्टर है। रायपुर से भाई प्रदीप चौबे, पत्नी गीता चौबे, बेटे अविनाश और बहू अक्षिता चौबे और ओएसडी प्रवीण शुक्ला सभी लखनऊ के सहारा अस्पताल पहुंचे और रविंद्र चौबे से मुलाकात की।
रायपुर से सभी परिजन जिंदल के चार्टेड प्लेन से रवाना हुए थे। रविन्द्र चौबे के बेटे अविनाश चौबे ने बताया कि अभी स्थिती सामान्य है, वह बात कर रहे हैं। डॉक्टरों ने मंत्री रविंद्र चौबे को खतरें से बाहर बताया है।