क्राइमदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

बांद्रा में भीड़ इकट्ठा करने की घटना का मुख्य आरोपी विनय दुबे गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर लोगों को बांद्रा पहुंचने के लिए कहा था पुलिस ने की कार्रवाई

मुंबई। महानगर के बांद्रा रेेेलवे  स्टेशन  ( Bandre. Key station ) में मंगलवार को हुई भयंकर भीड़ के दौरान सोशल डिस्पेंसिंग (social distancing  )  की जमकर धज्जियां उड़ी।  यहां बड़ी तादाद में माइग्रेंट मजदूर ( migrants labours)  इकट्ठा हुए।  यहां राशन बांटा जा रहा था । इसे लेने के लिए इन सभी ने सोशल डिस्पेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई  गई।

1हजार लोगों पर  एफ आई आर  दर्ज

इस घटना को लेकर मुंबई पुलिस ने 1000 लोगों पर एफ आई आर ( FIR)  दर्ज किया है । तो वही देर रात इस घटना के प्रमुख सूत्रधार विनय दुबे को गिरफ्तार किया है । आरोप है विनय दुबे ने ही उत्तेजक वीडियो सोशल मीडिया (social media  ) पर डालकर मजदूरों को बांद्रा पहुंचने के लिए उकसाया था ।

18 अप्रैल को धरने की धमकी

विनय दुबे ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में 18 अप्रैल को धरना देने की भी धमकी दिया था । इसके साथ ही अफवाह फैलाई गई कि उत्तर भारत जाने वालों के लिए बांद्रा से विशेष ट्रेन रवाना होगी । बस इसी बात को लेकर परेशान हालाकान मजदूर वहां इकट्ठा हुए थे। जिन पर बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया । और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के महज कुछ ही घंटों बाद हुआ, जो कि बेहद शर्मनाक है।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close