छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुर

नए साल में साय सरकार की नई सौगात, नवा रायपुर में बनेगा नया विहार

रायपुर: छत्तीसगढ़  की विष्णुदेव साय सरकार राज्य के निवासियों को एक बड़ी आवासीय योजना की सौगात देने जा रही है। पूर्ववर्ती रमन सरकार के कमल विहार योजना की तर्ज पर साय सरकार नवा रायपुर में नया विहार कांलोनी विकसित करने जा रही है। इसके लिए करीबन आधा दर्जन गांवों की 1100 एकड़ से ज्यादा जमीन ली जाएगी। जिन लोगों की जमीन ली जाएगी, उन्हें जमीन के बदले में उन्हें 30-40 फीसदी विकसित प्लॉट देते हुए शेष जमीन आम लोगों को बेची जाएगी।

प्रोजेक्ट के मसौदे के अनुसार, नया विहार में आवासीय, कमर्शियल, चिकित्सा और शिक्षा के लिए भी जमीन रिजर्व की जाएगी। जरूरतमंद लोग और संस्था अपनी जरूरतों के अनुसार जमीन की खरीदी कर सकेंगे। योजना को नवा रायपुर के मास्टर प्लान के अनुसार ही डेवलप किया जाएगा. इस संबंध में राजपत्र में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

सरकार ने तैयार की योजना

साय सरकार ने नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के माध्यम से योजना का प्रारूप तैयार कर लिया है।इसका राजपत्र में प्रकाशन भी हो गया है। नया विहार में वो सभी सुविधाएं होंगी जो नए शहर में होनी चाहिए है। अंडरग्राउंड बिजली वायर, सीवरेज प्लांट, चौड़ी सड़कें, वाई-फाई, घरों में पाइपलाइन से एलपीजी की सप्लाई समेत सुविधाएं होंगी।

ये गांव होंगे शामिल

योजना के प्रकाशित प्रारूप के अनुसार नया विहार में नवा रायपुर के आधा दर्जन गांवों को शामिल किया जाएगा और यहां मास्टर प्लान के तहत काम होगा। नया विहार के लिए बरौंदा, रमचंडी, रीको, मॉदर हसौद, आरंग, सेरीखेड़ी और नकटी गांव की जमीन ली जाएगी। यह जिन भी लोगों की जमीन ली जाएगी, उन्हें डेवलप प्लॉट दिए जाएंगे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close