नवजोत सिंह सिद्धू प्रचार के लिए पहुंचे रायपुर, मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना

रायपुर। पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू आज चुनाव प्रचार के लिए रायपुर पहुंचे। उन्होने अपने चिर परीचित अंदाज में मोदी सरकार पर वार किया। शेरो-शायरी के अंदाज में मोदी सरकार की हार तय बताते हुए, पूरे कार्यकाल को फेल बताया।
बता दें कि रायपुर में चार लोकसभा क्षेत्र का दौरा करने आये नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मुझे किसी ने पूछा था भाजपा कि सरकार गिरने वाली है। मैने कहा और कितने गिरेंगे, झूट की बुनियाद पर खड़ी है सरकार, बॉस की तरह उचे लंबे वादे है जो अंदर से खोखले है, जनता समझ गई है। मैं एक बात का सबके सामने पुष्टि करना चाहता हूं, असली मुद्दों को डिफ्लेक्ट किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी की सेना कहकर इलेक्शन लड़ा जा रहा है। फौज के कंधों से सियासी तीर चलाया जा रहा है, जनता बेवकूफ नहीं है वो सब समझती है कि असली मुद्दे रोजगार और किसान है। असली मुद्दों से भटकाया और भ्रमित किया जा रहा है।
नरेंद्र मोदी पर निशाना
सिद्धू ने अपने अंदाज में नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने फिल्में देखी थी, हीरो नंबर वन, बीबी नंबर वन और मैं देखता हूँ तो लगता है कि मोदी झूठा नंबर वन है, अब छत्तीसगढ़ ही नहीं देश की जनता सुनेगी झूठ का पर्दाफाश होगा। जनता की आवाज में परमात्मा की आवाज है। लोगों की सरकार होगी। देश मे दो आदमियों की सरकार हो गई है। चार पांच सीए भी रखे है, नीरव मोदी और माल्या जैसे।
नवजोत ने कहा कि मोदी लोकतंत्र को ट्रोल तंत्र बनने में लगे है। चुनाव ट्रोल से नहीं लड़ेंगे। जनता के बीच जाना होगा, जनता का दरबार ही मुख्य है। उन्होंने तमिलनाडू का जिक्र किया, जहां फर्जी एकाउंट से ट्वीट किये। मीडिया से चर्चा में कहा कि दूध को भट्टी पर रखो तो दूध का उबलना निश्चित है, जनता में आक्रोश आ जाये तो सरकार का उलटना निश्चित है, झूठ के पुलिंदों पर खड़ी है सरकार, बांस की तरह ऊंचे लंबे वायदे हैं अंदर से खोखले हैं।