IPL 2019: दिल्ली को करारा झटका, यह प्रमुख गेंदबाज आईपीएल से बाहर

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स को शुक्रवार को करारा झटका जब उसके प्रमुख गेंदबाज कगिसो रबाडा पीठ दर्द की वजह से आईपीएल के शेष मैचों से बाहर हो गए। रबाडा का बाहर होना दिल्ली के लिए इसलिए करारा झटका है क्योंकि रबाडा इस सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वे 25 विकेट लेकर पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने आगामी वर्ल्ड कप के मद्देनजर रबाडा को द. अफ्रीका बुला लिया है। रबाडा ने पीठ दर्द की वजह से बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में हिस्सा नहीं लिया था।
वैसे दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनका एक लीग मैच अभी बाकी हैं। दिल्ली ने यदि यह मैच जीता तो वह दो शीर्ष टीमों में स्थान बना सकती हैं। अब रबाडा की अनुपस्थिति की वजह से दिल्ली को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
रबाडा के लिए दिल्ली को आईपीएल में इस समय छोड़कर जाना कठिन फैसला है लेकिन वर्ल्ड कप के मद्देनजर वे कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। उनके लिए यह सत्र बहुत शानदार रहा और दिल्ली कैपिटल्स 6 सालों बाद प्लेऑफ में जगह बना पाया है।
आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दिल्ली के रबाडा पहले क्रम पर हैं। उन्होंने 12 मैचों में 25 विकेट लिए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर 13 मैचों में 21 विकेटों के साथ दूसरे और राजस्थान रॉयल्स के श्रेयस गोपाल 13 मैचों से 18 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।