देशदेश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़राजनांदगाँव
दिल्ली विधानसभा चुनावः दिल्ली में 70 सीटों पर मतदान की तारीखों की घोषणा, 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को नतीजे
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में चुनाव कार्यक्रमों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली में 1 करोड़ 55 लाख कुल वोटर्स हैं. 83 लाख से ज्यादा पुरुष मतदाता है. 13 हजार 33 पोलिंग बूथ है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.
राजीव कुमार ने बताया कि मतदान के लिए 13 हजार पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. 85 साल से ज्यादा उम्र दराज लोगों को घर पर वोटिंग की सुविधा दी जाएगी. 10 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामंकन जमा करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है और 20 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.