कलेक्टर की पहल से अब बालोद के शासकीय अस्पतालों में जन्मजात विकृति व गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों का होगा पंजीयन
बालोद। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के निर्देश पर जन्मजात विकृति व गंभीर बीमारी से पीड़ित जिले के बच्चों का शासकीय अस्पतालों में पंजीयन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अरुण कुमार रात्रे ने बताया कि जिले के समस्त ऐसे बच्चे जिसको सुनाई नहीं देता (बहरापन), बोल नहीं पाते (मूकबधिर), देख नहीं पाते (अंधापन), हृदय की बीमारी(हृदयरोग), जन्मजात टेढ़े-मेढ़े पैर, अन्य जन्मजात विकृति या गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।
वे अपने निकटतम शासकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल में पंजीयन अनिवार्य रूप से कराएॅ। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के मितानिन, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, सहायक चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी एवं चिरायु दल से सम्पर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार वयस्क व्यक्ति जो उक्त बीमारियों से पीड़ित है वह भी शासकीय अस्पताल में अपना पंजीयन कराएं।