विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने पत्रकारों को कार्यक्रम से जाने को कहा, पत्रकारों ने किया बहिष्कार
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में राजनीतिक दल पत्रकारों के साथ अच्छा बर्ताव नहीं कर रहे हैं। पहले भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में पत्रकार के साथ मारपीट की घटना हुई और अब विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने एक पत्रकार को कार्यक्रम से जाने को कह दिया।
दरअसल, सोमवार को जाज्वल्य देव लोक महोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान पत्रकार जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत को हटाने की मांग कर रहे थे। पत्रकारों का कहना था कि सीईओ का व्यवहार मीडियाकर्मियों के साथ अच्छा नहीं है, जिसके चलते सभी पत्रकार सीईओ को हटाने की मांग कर रहे थे।
तभी कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत जब मंच पर पहुंचे, तो पत्रकारों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद महंत ने गुस्सा होते हुए यहां तक कह दिया कि जिन्हें कार्यक्रम में रुकना है रुके नहीं तो चले जाएं’। महंत द्वारा कार्यक्रम से चले जाने की बात कहने पर पत्रकारों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। इसके साथ ही पत्रकारों ने महंत के किसी भी कार्यक्रम का कवरेज नहीं करने की बात कही है।