छत्तीसगढ़ विधानसभा : चरण पादुका योजना भी बंद अब मिलेगी नगद राशि, वनमंत्री ने दी जानकारी
रायपुर। भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई चरण पादुका योजना भी राज्य सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दी है। आज विधानसभा में जानकारी एक सवाल के जवाब में वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने इस आशय की जानकारी दी। बता दें कि तेंदूपत्ता संग्राहक को चरण पादुका पहनाकर पीएम मोदी ने सुर्खियां बटोरी थी। वही चरण पादुका का वितरण छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस साल नहीं किया जाएगा।
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने मंत्री मोहम्मद अकबर से सवाल किया कि क्या छत्तीसगढ़ शासन ने चरण पादुका योजना को निरस्त कर दिया है? यदि हां तो क्या उसके स्थान पर नगद राशि देने का निर्णय लिया गया है? यदि हां तो दर का निर्धारण प्रति जोड़ी किस आधार पर किया गया है?
जिसके जवाब में खाद्य मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा वर्ष 2019 में तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका वितरण नहीं किये जानेका निर्णय लिया गया है। चरण पादुका वितरण के स्थान पर तेन्दूपत्ता संग्राहकों को नगद राशि देने का औपचारिक निर्णय छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा अभी नहीं लिया गया है?