रायपुर लोकसभा के भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, दोनों ने किया जीत का दावा

रायपुर। रायपुर संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद दुबे और भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी ने सोमवार को नामांकन दाखिल किए। इस दौरान दोनों पार्टियों के कई नेता मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार रायपुर कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने एक सेट में नामांकन दाखिल किया। वहीं दूसरे सेट का नामांकन चार अप्रैल को भरेंगे। आज नामांकन के दौरान विधायक सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे मौजूद थे। बताया जा रहा है कि दूसरे सेट के नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन करेंगे, जिसमें सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे।
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने भगवान की पूजा-अर्चना करके नामांकन दाखिल किया। आज पांच उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म लिया। बहुजन समाज पार्टी के दो प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म खरीदा।
इसके साथ ही दोनों दलों के नेताओं ने अपने उम्मीदवार को लेकर जीत का दावा कर रहे हैं। बता दें कि कई वर्षों से यह सीट भाजपा के खाते में जाती रही है लेकिन इस बार क्या होगा यह समय के गर्त में है।
