रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में आज कई अहम मुद्दे उठाकर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की। वहीं शून्य काल में दो प्रमुख मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार को घेरा। जिसमें राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम के घर हुई चोरी के मुद्दे पर कानून व्यवस्था पर विपक्ष आक्रामक हुआ. वहीं छेड़ीखेड़ी से आये पीड़ितों के साथ बीजेपी नेताओ पर कार्यवाही… महासमुंद में नारकोटिक्स विभाग के पुलिसकर्मी की संदिग्ध मौत. जगदलपुर में भाजपा नेताओं पर भी कार्यवाही जैसे मुद्दों का हवाला देकर विपक्ष में कानून व्यवस्था पर चर्चा की मांग उठाई।
सदन में कानून व्यवस्था पर काम रोको प्रस्ताव लाकर विपक्ष ने चर्चा की मांग की. और इसको लेकर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया। विपक्ष प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की मांग कर रहा है.चर्चा नहीं कराए जाने पर सदन में विपक्ष ने नारेबाजी की. वहीं नारेबाजी और शोर-शराबे के बीच कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी