Advertisement
big breakingcrimeक्राइमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़युथ अड्डारायपुरलाइफ स्टाइल

एसएसपी ने ली जिले के सभी ASP, DSP, TI की बैठक, अपराध के आंकडो की किये समीक्षा!

SSP reviewed all ASP, DSP, TI meeting, crime data!

हिमांशु/रायपुर में अपराध नियंत्रण को लेकर बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। सिविल लाइन स्थित C4 बिल्डिंग में रायपुर पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिँह की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई.. इस बैठक में सभी एएसपी, डीएसपी और थाना प्रभारियों (TI) ने हिस्सा लिया।बैठक में जिलाबदर अपराधियों, ऑनलाइन फ्रॉड, हत्या, हत्या के प्रयास और पेंडिंग मामलों की गहन समीक्षा की गई। Ssp लाल उमेद सिँह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी थानेदार पुराने लंबित मामलों को प्राथमिकता से निपटाएं और गंभीर अपराधों में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। हत्या और आत्महत्या के प्रयास जैसे मामलों में तेजी से कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

एसएसपी ने बताया कि आमतौर पर साल के अंत में अपराध के आंकड़ों की समीक्षा होती है, लेकिन इस बार वर्ष के छठे माह में ही समीक्षा की जा रही है ताकि समय रहते अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। जिलाबदर अपराधियों को निगरानी में रखने और ऑनलाइन ठगी के मामलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं।

इस बैठक को आगामी महीनों में अपराध नियंत्रण के लिहाज़ से एक निर्णायक पहल के रूप में देखा जा रहा है। रायपुर पुलिस अब अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की तैयारी में है।

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close