ब्यूरोक्रेट्सब्रेकिंग न्यूज़

MBBS के दाखिले में गड़बड़झाला करने वाले अधिकारी को सरकार ने फिर से बनाया डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन

रायपुर, 6 फरवरी 2019। राज्य सरकार ने ऐसे डाक्टर को डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन की कुर्सी पर बिठा दिया, जो अपनी बेटी और पूर्व मुख्यमंत्री डा0 रमन सिंह के पीए की भतीजी को एमबीबीएस में गलत दाखिला देकर सुर्खियों में रह चुका है। आदिले के खिलाफ बिलासपुर हाईकोर्ट के डबल बेंच ने गंभीर टिप्पणी करते हुए कहा था कि आदिले ने दोनों को एमबीबीएस में एडमिशन देने के लिए अपने डीएमई पद का दुरुपयोग किया।

आदिले के खिलाफ राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाने में धारा 420, 468, 4671 और 120 क के तहत अपराध पंजीबद्ध किए गए थे। अब कांग्रेस सरकार ने उन्हें फिर से उसी विभाग की कमान सौंप दी, जिसमें रहते आदिले पर गड़बड़झाला के आरोप लगे थे।

हाल ही में मेडिकल एजुकेशन के डीन, प्रोफेसरों के जो ट्रांफसर हुए, उसमें एक बड़ा नाम डा0 आदिले का है। वे स्व0 लखीराम अग्रवाल मेडिकल कॉलेज रायगढ़ के डीन थे। उन्हें डा0 अशोक चंद्राकर की जगह चिकित्सा शिक्षा का संचालक बनाया गया है। आदिले वहीं हैं, जिन पर अपनी बेटी आकांक्षा आदिले के साथ ही रमन सिंह के एक पीए की भतीजी प्रिया गुप्ता को गलत तरीके से मेडिकल में दाखिला देने के आरोप लगे थे।

यह मामला 2006 का है, जब आदिले डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन थे। और, आकांक्षा आदिले और प्रिया गुप्ता को सेंट्रल कोटे से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दे दिया गया। जबकि, जगदलपुर कालेज को फर्स्ट बैच होने के कारण उस साल सेंट्रल कोटा मिला ही नहीं था। लेकिन, कागजों में कुटरचना करके सेंट्रल कोटे से दोनों को दाखिला दे दिया गया। रायपुर के डाक्टर अनिल खाखरिया ने इस गड़बड़झाले का खुलासा किया था। इसके बाद पूरा मामला फूटा था।

एमबीबीएस दाखिले को बिलासपुर हाईकोर्ट ने निरस्त

आकांक्षा और प्रिया के एमबीबीएस दाखिले को बिलासपुर हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया था। यही नहीं, डीएमई आदिले पर कोर्ट ने गंभीर कमेंट किया था। बाद में, आकंक्षा और प्रिया ने फिर सुप्रीम कोर्ट की शरण ली। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में चिकित्सा शिक्षा विभाग का फ्रॉड स्वीकार किया। लेकिन, मानवीय ग्राउंड पर दाखिला निरस्त नहीं किया। क्योंकि, तब तक दोनों छात्राएं फायनल ईयर में पहुंच गईं थीं। लिहाजा, सुप्रीम कोर्ट ने 2012 में दोनों को पांच-पांच लाख रुपए जुर्माने के तौर पर जमा करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस राशि से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च किया जाए।

आदिले को डीएमई बनाए जाने पर डाक्टर खाखारिया ने कल शाम पुलिस अधीक्षक को लेटर देकर पूछा है कि आदिले के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। खाखारिया ने कहा है कि राज्य के हित में लगातार कड़े फैसले ले रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हेल्थ को सुधारने के लिए विभिन्न योजनाएं बना रहे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को देखना चाहिए कि ऐसे दागी डाक्टर को डीएमई बनाने से चिकित्सा शिक्षा को कितना नुकसान होगा।

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close