पत्रकार के सवाल पर भड़के मंत्री कवासी लखमा, कहा आरएसएस वाली है आपकी भाषा

जगदलपुर। अपनी बेबाकी के लिए प्रखर आदिवासी नेता और प्रदेश के आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने पत्रकार द्वारा सवाल पूंछने पर पत्रकार को ही आरएसएस का कार्यकर्ता बता दिया। मंत्री के विवादित बोल से पत्रकारों में काफी नाराजगी दिखाई दी।
मंत्री द्वारा इस प्रकार किसी को कुछ भी बोल देना बेहद हैरान करने वाला है, बता दे कि जगदलपुर में पत्रकारों के सवाल के जवाब में लखमा ने कहा “आप जो सवाल पूछ रहे हैं वो आरएसएस की भाषा है”। हालांकि सवाल बिल्कुल सहज था।
सवाल ये था कि, विधानसभा में जिस तरह की जीत मिली है, उससे जनता की अपेक्षाएं काफी ज्यादा है, वो अपेक्षा पूरी नहीं होने से कुछ लोग नाराज हैं..लोकसभा में उनकी नाराजगी कैसे दूर करेंगे?
फिर क्या था मंत्री जी भड़क गए और जवाब में कहा, कहीं कोई नाराज नहीं है, आप जो बोल रहे हैं वो आरएसएस की भाषा है, हमेशा एक-दूसरे से लड़ाने में रहते हैं। जिसके बाद पत्रकार नाराज हो गये और उन्होंने कहा कि वो आरएसएस के पत्रकार नहीं है। उन्होंने एक निजी पत्रकार को कैसे आरएसएस की भाषा का सवाल बता दिया?
दरअसल आज जगदलपुर के गणपति रिसोर्ट कांग्रेस ने संकल्प शिविर का आयोजन किया था। उस शिविर में प्रभारी मंत्री के तौर पर कवासी लखमा भी शामिल हुए थे। शिविर के बाद वो पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने ये बातें कही।