क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता, सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 6 नक्सली हुए गिरफ्तार
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों को बड़ी सफलता मिली है जिसमें एक लाख के इनामी और डीएकेएमएस अध्यक्ष समेत 6 नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। मिली जानकारी के अनुसार ज़िला बल पुलिस और सीएएफ के जवानों ने सर्चिंग के दौरान यह संयुक्त कार्रवाई की है। जवानों ने इन सभी नक्सलियों को बीजापुर के बेदरे थाना क्षेत्र के भूरी टेकला गांव से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी नक्सली कई नक्सली वारदातों में शामिल थे।
बता दें कि आज छत्तीसगढ़ से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। आईईडी विस्फोट में 15 जवानों सहित 16 लोग शहीद हो गए हैं। इसके पहले सुबह नक्सलियों ने यही पर सड़क निर्माण में लगी कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है।