मालगाड़ी ने 16 मजदूरों को कुचल दिया, थकान की वजह से पटरी पर सो रहे थे सभी

औरंगाबाद। लॉकडाउन की वजह से घर लौट रहे 16 प्रवासी मजदूर औरंगाबाद के पास रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। सभी मजदूर मध्य प्रदेश जा रहे थे। हादसा औरंगाबाद में करमाड स्टेशन के पास हुआ। घटना उस वक्त हुई, जब मजदूर रेलवे ट्रैक पर सो रहे थे। 5 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रु. की सहायता देने का ऐलान किया है।
रेल मंत्रालय ने बताया कि घटना बदनापुर और करनाड स्टेशन के बीच की है। यह इलाका रेलवे के परभणी-मनमाड़ सेक्शन में आता है। शुक्रवार तड़के मजदूर रेलवे ट्रैक पर सो रहे थे। मालगाड़ी के ड्राइवर ने उन्हें देख लिया था, बचाने की कोशिश भी की, पर हादसा हो गया। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
पीएम मोदी व सीएम भूपेश ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी दुख व्यक्त किया है।