दशहरे के दिन सास और दामाद की हत्या,वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल,हाल ही में प्लांट से मिला था मुआवज़ा की बड़ी राशि

रायपुर/प्रविंस मनहर – छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रायकेरा में दशहरे के दिन एक भयावह घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। गुरुवार 2 अक्टूबर की सुबह परिवार के दो सदस्यों की लाश घर में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। वही सूचना के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मृतकों में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुकमेत सिदार और उनका 60 वर्षीय दामाद लक्ष्मण सिदार शामिल हैं। इस दर्दनाक घटना में सुकमेत की बेटी भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं और उन्हें नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों की मानें तो मृतका सुकमेत सिदार को हाल ही में प्लांट से बड़ी मुआवज़ा राशि मिली थी। इसी वजह से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह दोहरी हत्या संपत्ति के बंटवारे या मुआवज़ा राशि को लेकर किसी परिवारिक विवाद या करीबी रिश्तेदारों के बीच तनाव का परिणाम हो सकती है।




