हादसा : ट्रेलर और वैन में टक्कर, वेन का ड्राइवर गाड़ी में ही जिंदा जला
बिलासपुर। सिविल लाइन अंतर्गत मंदिर चौक पर ट्रेलर और वैन के बीच जबर्दस्त टक्कर से गाड़ियों में भीषण आग लग गई है, इस हादसे में शॉर्ट शर्किट की वजह से वेन में भी आग लग गई और वेन में लगी आग से वैन में फंसा चालक जिंदा जल गया।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ट्रेलर रायपुर रोड तरफ से आ रही थी जो जरहाभाठा मंदिर चौक से सिंधी कॉलोनी की ओर मुड़ते वक़्त वैन को अपने चपेट में लेते हुए मोड़ किनारे में में बिजली के खम्बे से टकरा गई बिजली के खम्बे में टकराने के चलते शार्ट शर्किट की वजह से देखते देखते वैन में आग लग गई और वैन चालक अंदर जिन्दा ही जल गया।
सूचना मिलने के बाद मौके घटनास्थल पर पहुची दमकल की गाड़ियों ने काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया वहीं घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया । वही अब पुलिस वैन चालक की शिनाख्ती के साथ ट्रेलर चालक की तलाश में जुट गई है