नक्सलियों ने पर्चा फेंककर भूपेश सरकार पर 10 आदिवासियों के नरसंहार का आरोप लगाया
दंतेवाड़ा। नक्सलियों ने पर्चा फेंककर राज्य की भूपेश बघेल सरकार द्वारा गांव ताड़ीबल्ला में 10 आदिवासियों का नरसंहार करने का आरोप लगाया है। और सरकार का विरोध करने और सरकारी नीतियों का विरोध करने का ग्रामीणों से आवाहन किया है।
दो पृष्ट के पम्पलेट में नक्सलियों ने लिखा है कि ‘‘कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार द्वारा ग्राम ताड़ीबल्ला में 10 आदिवासियों के नर संहार की निंदा करो। दोषी जिला एसपी और अधिकारियों को सजा दो। हमारे गांव घर जंगल से बेदखल कर हमारे जीने का अधिकार छीनने के लिए बनाई जा रही पुल-पुलियों और सड़कों के निर्माण का विरोध करो। ’’
यह पर्चा इंद्रावती एरिया कमेटी, भाकपा, माओवादी द्वारा जारी किया गया है। माओंवादियों ने कहा है कि हमारे जल, जंगल, जमीन को छीनने के लिए और कॉर्पोरेट लूट के लिए बनाई जा रही पुल-पुलियों और सड़कों का विरोध करो। पम्पलेट में कहा गया है कि हमे अस्पताल, स्कूल, पेयजल, सिंचाई की सुविधा चाहिए, लेकिन पुलिस थाने और पुलिस कैंप नहीं चाहिए।
साथ ही यह भी कहा गया है कि फर्जी केस में फंसाकर जेलों में बंद किए गए निर्दोष ग्रामीणों को रिहा करो। उन्होने मांग की है कि जिला बल, डीआरजी, एसटीएफ, अर्धसैनिक बलों द्वारा संयुक्त रूप से गांवों में किए जाने वाले हमले बंद किए जाए।