बाड़मेर में सनी देओल का रोड शो, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा’ के लगे नारे
बाड़मेर. लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में ‘मिशन- 25’ को लेकर जोर-शोर से जुटी बीजेपी ने यहां शनिवार को चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इस दौरान यहां बीजेपी की तरफ से ग्लैमर का भी खूब तड़का लगा। हाल ही में पार्टी में शामिल हुए बॉलिवुड अभिनेता सनी देओल ने बाड़मेर में रोड शो कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की।
इस दौरान जहां एक तरफ रैली में बेतहाशा भीड़ दिखी वहीं बैकग्राउंड में सनी देओल के समर्थक उनकी फिल्म ‘गदर‘ का संवाद, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा’, के नारे लगाते दिखे। बैकग्राउंड में समर्थक तो यह नारालगा ही रहे थे, स्पीकर पर भी यह डायलॉगबज रहा था। बता दें कि बीजेपी में शामिल होने के बाद सनी का यह पहला रोड शो था।
बता दें कि 29 अप्रैल को राजस्थान के 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी के सामने जहां खोए जनाधार को वापस लाने की चुनौती है, वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस इस बार सूबे की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज कर दिल्ली की सत्ता तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।
शनिवार को दोनों ही पार्टियों ने 29 अप्रैल को होने जा रहे सभी संसदीय क्षेत्रों में अपनी ताकत झोंकी। इस दौरान बाड़मेर में सनी देओल की रैली खूब चर्चा में रही। इस रैली का एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो में दिख रहा है कि सनी देओल की एक झलक पाने के लिए बाड़मेर में जनसैलाब उमड़ पड़ा है।
पार्टी में शामिल होते ही सनी को गुरदासपुर से टिकट
बता दें कि बीजेपी ने गुरदासपुर से अभिनेता सनी देओल को टिकट दिया गया है। सन्नी कुछ दिन पहले ही पार्टी में शामिल हुए हैं। इससे पहले सन्नी के पिता धर्मेंद्र भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं। धर्मेंद्र की पत्नी और सन्नी की सौतेली माता हेमा मालिनी भी बीजेपी के टिकट पर मथुरा से चुनाव लड़ रही हैं।