आम चुनावों की तारीखों का ऐलान, 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में होगें चुनाव

रायपुर। चुनाव आयोग ने आज आम चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है। इसके साथ ही पूरे देश में आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में लोकसभा की तारीखों का ऐलान किया। इस बार लोकसभा चुनाव 9 चरणों में होगें। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को और अंतिम सातवें चरण के मतदान
पहले चरण के चुनाव
पहली अधिसूचना 18 मार्च को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 25 मार्च होगी। मतदान 11 अप्रैल को होगा। पहले चरण में 91 सीटों पर होगें चुनाव।
दूसरे चरण के चुनाव 18 अप्रैल को होगें। दूसरे चरण में तेरह राज्यों की 97 सीटों पर चुनाव होगें।
तीसरे चरण के चुनाव 23 अप्रैल को होगें। 14 राज्यों की 115 सीटों पर चुनाव होगें। छत्तीसगढ़ में चुनाव तीसरें चरण में ही होगें।
चौथे चरण के चुनाव 29 अप्रैल को होगें। इस चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर चुनाव होगें।
पांचवे चरण के चुनाव 6 मई को होगें। सात राज्यों की 51 सीटों पर होगें चुनाव।
छठवें चरण के चुनाव 12 मई को होगें। इसमें 7 राज्यों की 51 सीटों पर चुनाव होगें।
सातवें चरण के चुनाव 19 मई को होगें। जिसमें आठ राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव होगें।
और 23 मई को मतगणना की जाएगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव की तारीखों में परीक्षा का ध्यान रखा गया। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए राज्यों के अधिकारियों से बात की, आयकर विभाग से चुनावी खर्च पर नजर रखने की बात की। चुनाव के लिए त्योहारों और मौसम का भी ध्यान रखा। चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार 8 करोड़ 43 लाख वोटर बढ़े हैं। जिसमें ढेड़ करोड़ वोटर 18 से 19 साल के हैं। इस बार के चुनाव में 90 करोड़ वोट डाले जाएगें।
इसके साथ ही उन्होने बताया कि 10 लाख बूथों में वोट डाले जाएगें। वहीं इस बार ईवीएम पर उम्मीदवार की तस्वीर भी होगी। वहीं सभी ईवीएम व बूथ पर वीवीपैट की सुविधा होगी। 99 प्रतिशत से ज्यादा वोटर के पास आईडी कार्ड हैं। चुनाव में नोटा का भी इस्तेमाल होगा। मतदान से 48 घंटे पहले लाउडस्पीकर बैन रहेगें। इसके अलावे रात 10 से सुबह 6 तक लाउडस्पीकर बैन रहेगें।
सुरक्षा की दृष्टि से सभी संवेदनशील इलाकें में सीआरपीएफ तैनात होगी। सभी उम्मीदवारों को हलफनामा देना होगा। चुनाव आयोग के कंट्रोल रूम में टोल फ्री नंबर 24 घंटे ऑन रहेगा। लोकसभा के चुनाव के लिए हेल्प नंबर 1950 जारी किया गया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग से शिकायत के लिए एप भी बनाया गया है। आचार संहिता तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उम्मीदवारों को अपना आपराधिक रिकार्ड भी देना होगा। चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी होगी।
सभी पोलिंग अधिकारियों की गाड़ी में जीपीएस होगा। शिकायत के 100 मिनट के अंदर कार्रवाई होगी। सभा उम्मीदवारों और पार्टियों के सोशल मीडिया एकाउंट पर भी नजर रखी जाएगी। उम्मीदवारों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म की जानकारी देनी होगी।