छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़
सीएम भूपेश ने ध्वजारोहण किया, उद्यानिकी यूनिवर्सिटी समेत 5 डिग्री कॉलेज खुलेंगे…और भी सौगातें दी

रायपुर। प्रदेश के भूपेश बघेल ने मरवाही में उद्यानिकी महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है। इसके साथ प्रशासन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए उनकी नियुक्तियों को अनिवार्य किया जाएगा। इसके साथ मुख्यमंत्री ने कोरोना वॉरियर्स को भी सम्मानित किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।
पुलिस परेड ग्राउंड में शनिवार को हुए मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- आदिवासी अंचलों में वनोपज का व्यवसाय वहां रह रहे लोगों को सिर उठाकर जीने का अवसर देता है। हम इसे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने ये घोषणा कीं
- राम वन गमन पर्यटन परिपथ विकास कोष का गठन होगा।
- डॉ. राधाबाई डायग्नोस्टिक सेंटर योजना और पढ़ई तुंहर पारा योजना शुरू करने की घोषणा।
- घरों में पहुंचकर नागरिक सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू होगी।
- विद्युत के पारेषण-वितरण तंत्र की मजबूती के लिए मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना शुरू होगी।
- पढ़ई तुंहर दुआर में समुदाय की सहभागिता से पढ़ई तुंहर पारा योजना होगी शुरू ब्ल्यू टूथ आधारित व्यवस्था बूल्टू के बोल का उपयोग होगा।
- महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी यूनिवर्सिटी, 4 नए उद्यानिकी डिग्री कॉलेज और एक खाद्य तकनीकी एवं प्रसंस्करण कॉलेज खुलेंगे।
- दुग्ध उत्पादन और मछली पालन को बढ़ावा देने 3 विशिष्ट पॉलिटेक्निक कॉलेज भी खोले जाएंगे।
- गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में महंत बिसाहू दास जी के नाम से उद्यानिकी महाविद्यालय खोला जाएगा।
Advertisement