पीसीसी चीफ का बड़ा बयान,बीजेपी सरकार में गायों को भेजा जा रहा हैं स्लाटर हाउस

रायपुर/प्रविंस मनहर – पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी पर तंज कस्ते हुए कहा भाजपा सरकार के राज में गायों की तस्करी शुरू हो गयी,गायों की मौत भूख और दुर्घटना से हो रही हैं। प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था किए कांग्रेस सरकार के द्वारा चलाई जा रही गौठान योजना और गोबर खरीदी योजना को बंद कर दिया गया जिसके कारण पिछले पौने दो साल में चारे पानी के अभाव में भूख से तथा खुले में घूमने के कारण सड़को पर एक्सीडेंट से बड़ी संख्या में गायों की लगातार मौत हो रही है। उन्होंने कहा जब से प्रदेश में बीजेपी सरकार बनी हैं तब से पुरे प्रदेश भर में 5 लाख से अधिक गाय की कमी हुआ हैं। दो साल में गांवों और शहरों में पशुओं की संख्या 40 फीसदी तक घट गई है। अर्थात राज्य से पिछले दो सालों में लगभग 5 लाख से अधिक गोवंश गायब हो गए। दुर्घटना से मरने वाली भूख से मरने वाली कुल गायों की संख्या तो लगभग 2 हजार से ढाई हजार तक है।




